समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना पुलिस लाइन नंबर एक में यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने में लगे हुए थे। उसी दौरान स्कूटी संख्या यूके 04जे-9155 पर सवार दो युवक पुलिस को देखने के बाद भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर कुछ ही दूरी पर स्कूटी को रोक लिया। तलाशी में पुलिस को भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम साहिल पुत्र अय्यूब निवासी गौलापार बागजाला व मोहम्मद इमरान पुत्र इन्तियाज हुसैन निवासी मोहम्मदी चौक वार्ड नं 31 थाना बनभूलपुरा बताये। दोनों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं और इन इंजेक्शनों को गौसिया मस्जिद, बरेली रोड निवासी रिजवान उर्फ बाबू पुत्र राशिद मियां से खरीद कर लाये हैं। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को एनडीपीएस एक्ट में निरूद्ध किया है। जबकि तस्करों से बरामद स्कूटी को सीज कर दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440