शीतकालीन सत्र गैरसैंण में न कराए जाने को लेकर उक्रांद नाराज, गौला नदी में स्नान कर जताया विरोध

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शीतकालीन सत्र गैरसैंण में न कराए जाने पर उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रानीबाग में गौला नदी में स्नान कर विरोध जताया।

केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि गैरसैंण शीतकालीन सत्र चलाने की बात पर विधायकों को ठंड लग जाती है। कहा कि गौला नदी में स्नान कर उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को आईना दिखाने का काम किया है। जब पहाड़ के विधायकों को ही गैरसैंण मैं ठंड लग रही है तो ऐसे विधायक अपने क्षेत्र का कैसे भला कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

बता दें कि अधिकांश विधायक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में बजट सत्र आयोजित कराने के पक्ष में नहीं थे। करीब 7841 फीट की ऊंचाई पर स्थित भराड़ीसैंण की कंपकंपा देने वाली ठंड ने ज्यादातर विधायकों के इरादों को ठंडा कर दिया था। यही वजह थी कि 40 से अधिक विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को पत्र लिखकर बजट सत्र का आयोजन देहरादून में कराने का अनुरोध किया था। यहां विरोध जताने वालों में इरफान, करन जोशी, विनायक वर्मा आदि शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440