समाचार सच, हल्द्वानी। अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मौके पर पहंुच कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार बिठौरिया निवासी रवि थापा व मल्ली बमौरी निवासी कमल सिंह जीना बाइक पर सवार होकर हल्द्वानी से काठगोदाम की तरफ जा रहे थे। अभी वह हाईडिल गेट तिराहा के पास पहुंचे ही थे कि सामने से अनियंत्रित गति से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद कार एक दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुए सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया है। कार को कठघरिया निवासी मनमोहन सिंह भंडारी चला रहा था। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440