मिशन अतिथि के तहत डीआईजी भरणे ने किया काठगोदाम रेलवे स्टेशन में प्रीपेड टैक्सी बूथ का शुभारम्भ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। डीआईजी कुमायूं परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने ‘मिशन अतिथि’ के तहत पर्यटन सीजन को देखते हुए काठगोदाम रेलवे स्टेशन में प्रीपेड टैक्सी बूथ का शुभारम्भ किया। इस बूथ से कुमायूं क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को सुविधायें मिलेंगी।

Ad Ad

डीआईजी डा0 नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि प्रीपेड बूथ का संचालन काठगोदाम रेलवे स्टेशन से किया जायेगा। जिससे यात्री रेल से उतर कर प्रीपेड टैक्सी द्वारा नैनीाल क्षेत्र के पर्यटक स्थलों में घूम सकेंगे। इस बूथ के शुरू होने से यात्रियों को टैक्सी चालकों द्वारा अनाप-शनाप किराया वसूल लेने का डर नहीं रहेगा। साथ ही यह बूथ टूरिस्ट इइंफोरमेशन सेंटर के रूप में रुप से पर्यटकों की मदद करेगा। इसमें यात्री के स्वागत हेतु कुछ निर्देशों के साथ बैनर लगा हुआ होगा। बूथ पर आने वाले पर्यटकों का स्वागत फूल देकर किया जायेगा। इसके माध्यम से टूरिस्ट द्वारा चाही गयी सूचना को त्वरित रुप से उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही प्रीपेड बूथ में रसीद स्लिप होगी। प्रीपेड पर साईन बोर्ड/मैप के द्वारा पर्यटकों को पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जायेगी। प्रीपेड संचालन में सहायता हेतु 2 पुलिस कर्मी तैनात किये जायेंगें। बकायदा प्रीपेड बूथ पर पर्यटक स्थल की दूरी तथा रेट लिस्ट (किराया सूची) लगाई गई है। डीआईजी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर स्थित पर्यटन केंद्र को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु रेलवे अधिकारियों तथा पर्यटन अधिकारी से वार्ता की गई है। बूथ पर पुलिस की ओर से पर्यटकों के लिए टेंट तथा कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है। पर्यटकों से अपील की जाती है कि पर्यटन स्थलों को स्वच्छ एवं साफ रखने मैं सहयोग करें। अनुरोध के उपरान्त भी यदि कोई नियमों का पालन नहीं करता तो उसके विरुद्ध मिशन मर्यादा के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440