अग्निशमन सेवा सप्ताह के अन्तर्गत प्रभारी गोविंद राम ने फैक्ट्री कर्मियों को कराया प्रशिक्षण व अभ्यास

खबर शेयर करें

Under the fire service week, employees were trained and practiced by doing mark drill.

समाचार सच, हल्द्वानी। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोविंद राम ने कर्मचारियों के साथ फायर स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत स्थित हाई राइज बिल्डिंग का अग्निशमन दृष्टिकोण से निरीक्षण किया। उन्होंने बिल्डिंगों में स्थापित अग्निशमन उपकरणों की कार्य क्षमता को चौक किया और प्रबंधक एवं स्वामी को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को प्रत्येक समय कार्यशील दशा में रखने हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें -   गौलापार खेड़ा में मां भगवती चौकी का आयोजनः गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की दी प्रस्तुति, श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

इस दौरान क्षेत्र अंतर्गत स्थित बैंकों में स्थापित प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन एवं रखरखाव के संबंध में बैंकों में कार्यरत कर्मचारियों को जानकारी दी गई। साथ ही महावीर औद्योगिक आस्थान बरेली रोड हल्द्वानी में स्थित मदरसन सेमी बायर इंडस्ट्रीज में मॉक ड्रिल का आयोजन कर कर्मचारियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन व अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध प्रशिक्षण व अभ्यास कराया गया। वहीं तीन पानी सोनकर फॉर्म में स्थित प्रेम कृष्णा एनजीओ में प्राथमिक अग्निशमन उपकरण के संचालन रखरखाव के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान फायरमैन जगदीप सिंह, त्रिलोक सिंह आदि शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440