नैनीताल जिले के कालाढूंगी में जंगल के किनारे मिला अज्ञात शव, फैली सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें

समाचार सच, कालाढूंगी/हल्द्वानी। नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के भाखड़ा पुल से करीब 1 किमी पहले जंगल के किनारे एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

आज गुरूवार को भाखड़ा पुल से पहले जंगल किनारे एक शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। इस तरह जंगल में युवक का शव मिलने से क्ष़्ोत्र के लोगों के होश उड़ गए। पहले लोगों ने शव को सीधा कर पहचान करने की कोशिश की, परंतु शिनाख्त नहीं हो सकीं। उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई के बाद मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए फोटो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें -   Haldwani News: गौला नदी जल स्तर बढ़ने से गौला पुल खतरे में, यातायात बंद, डीएम ने लिया जायजा

थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के जंगल किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जो विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। शव की उम्र लगभग 35 वर्ष है, पहनावा में नीले रंग की शर्ट व पिंक कलर की पैंट पहने हैं, चेहरे पर दाढ़ी है। अज्ञात शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हल्द्वानी भिजवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि यदि उक्त शव से संबंधित कोई भी सूचना आपको प्राप्त होती है तो तत्काल नैनीताल पुलिस के कंट्रोल रूम-05942-235847 /9411112979 अथवा थानाध्यक्ष कालाढूंगी 9411112875 पर सूचित करें।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में ई-रिक्शा नाले में पलटा, तीन युवक बह, एक का यहां मिला शव, दो को निकाला सुरक्षित
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440