यूओयू कुलपति ने की मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात, प्रौद्योगिकी और भाषा शिक्षा पर चर्चा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने सोमवार को भाषा, प्रौद्योगिकी शिक्षा, और वन मंत्री सुबोध उनियाल से देहरादून में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय में प्रौद्योगिकी निवेश और भाषा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

मंत्री सुबोध उनियाल ने विश्वविद्यालय के भाषा और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय की पहल को राज्य के भाषा और तकनीकी विकास से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

इसी बीच, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सोमवार से तीन दिवसीय विशेष सेमिनार का शुभारंभ हुआ। पहले दिन विश्वविद्यालय के पीएचडी धारकों ने अपने शोध और अनुभव साझा किए, जिससे छात्रों और शोधार्थियों को प्रेरणा मिली। यह सेमिनार अकादमिक संवाद और ज्ञान साझा करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440