समाचार सच, हल्द्वानी। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने गूगल मीट के माध्यम से सर्किल हल्द्वानी के समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना / चौकी प्रभारियों की आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मीटिंग ली गई मीटिंग में सभी प्रभारियों को आगामी दीपावली धनतेरस में अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए –
गुगल मीट के माध्यम से एसपी सिटी ने धनतेरस, दीपावली व 26 को गोवर्धन पूजा तथा अगले दिन भैया दूज त्यौहार के दौरान बाजारों में काफी भीड़ भाड़ की सम्भावना को देखते हुए समस्त थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था ड्यूटी लगाएंगे।
पांच दिन के पर्व दीपोत्सव में व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ती है सभी लोग इस त्यौहार पर अपने ज्वैलरी आदि को लॉकर/सुरक्षित स्थानों से निकालकर धारण करते हैं तथा लेन देन भी काफी बढ़ जाता है जिस कारण लूट/ चोरी/नकबजनी जैसी घटनाएं घटित होने की अधिक संभावनाएं बनी रहती है घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस सतर्क रहते हुए प्रभावी पिकेट गस्त चेकिंग किया जाए।

वहीं सर्राफा व्यवसायियों का भी सोना चांदी आदि आभूषणों का लाना ले जाना रहता है जिस पर अपराधी किस्म के लोग नजर रखकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी में रहते हैं अतः अपने अपने क्षेत्र में अपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर सतर्क रखते हुए अपने-अपने थाना बॉर्डर में अभी से प्रभावी चेकिंग करना सुनिश्चित करेंगे।
सभी थाना अपने-अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर लगातार उनकी निगरानी करें तथा समस्त प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाए जाने हेतु प्रेरित करें।
साथ ही सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन के लिए रूट प्लान तैयार कर लें तथा रूट प्लान के संबंध में प्रचार प्रसार करें।
जनपद से पुलिस बल के वीआईपी ड्यूटी बाहर जाने के कारण पुलिस बल की कमी के कारण मौजूद पुलिस बल के ड्यूटी हेतु ड्यूटी प्लान तैयार कर अधिक से अधिक शांति व्यवस्था ड्यूटी लगाई जाए
समस्त प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में फील्ड में रहेंगे तथा क्षेत्र की सूचना एकत्रित करेंगे।
दीपावली धनतेरस से पूर्व सभी सराफा व्यवसाई की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरों की भी सही प्रकार से जांच कर लें ।
थाना क्षेत्र के अन्य जनपदों व राज्यों के सीमा पर जहां पर अधिक आवागमन रहता है स्थायी चेकिंग अभियान कर उसे प्रभावी ढंग से चलाएं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440