लगभग पांच करोड़ की योजना का शहरी विकास मंत्री ने किया शिलान्यास

खबर शेयर करें

पनचक्की चौराहे से कठघरिया होते हुए कमलुवागांजा तक नहर कवरिंग एवं सड़क चौड़ीकरण का कार्य तीन चरणों में होगा : बंशीधर भगत

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां पनचक्की चौराहे, कठघरिया व कमलुवागांजा में आए दिन जाम की स्थिति से जूझ रहे लोगों के लिए शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने खुशियों की सौगात दी। बुधवार को कैबिनेट मंत्री भगत ने लगभग पांच करोड़ की योजना का शिलान्यास किया है। इस योजना में कालाढुंगी विधानसभा के अंतर्गत 47 करोड़ की लागत से पनचक्की चौराहे से कठघरिया होते हुए कमलुवागांजा तक (8 कि.मी) नहर कवरिंग एवं मार्ग सड़क चौड़ीकरण कार्य होगा।
श्री भगत ने कहा कि पनचक्की चौराहे से कठघरिया होते हुए कमलुवागांजा तक नहर कवरिंग एवं सड़क चौड़ीकरण का कार्य तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण में पनचक्की चौराहे से चौफुला तक दूसरे चरण में चौफुला से कठघरिया चौराहे तक एवं तीसरे चरण में कठघरिया से कमलुवागांजा का कार्य किया जाएगा। प्रथम चरण का कार्य आज प्रारम्भ हो रहा है साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही चौफुला चौराहे से ऊँचापुल होते हुए त्रिमूर्ति मंदिर तक नहर कवरिंग एवं सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया जाएगा। जिसका लाभ सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण वासियों को भी मिलेगा और जाम की गंभीर स्तिथि से भी निजात मिलेगी।
उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के कारण विकास कार्यों में थोड़ा विलम्ब जरूर हुआ है परंतु उनकी सरकार कोविड की रोकथाम के साथ-साथ विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए दृढ़संकल्पित है।
शिलान्यास कार्यक्रम में हल्द्वानी महानगर मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ल, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मनोज तिवारी आदि मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440