शहरी विकास मंत्रालय की टीम स्वच्छता जांच के लिए दून पहुंची

खबर शेयर करें

समाचार सच,देहरादून। देशभर के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग के लिए चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के अन्तर्गत दून नगर निगम क्षेत्र का दोबारा सर्वेक्षण शुरू हो गया है। निगम की व्यवस्था की हकीकत को जानने के लिए केंद्र सरकार की दो सदस्यीय टीम देहरादून पहुंच गई है। टीम ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर दस्तावेजों की पड़ताल की। इसके साथ ही स्वास्थ्य अनुभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। शहरी विकास मंत्रालय की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए अधिकृत एजेंसी के सदस्य मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आए और पहुंचते ही निगम की विभिन्न सेवा का रिकार्ड तलब किया। विशेष रूप से घर-घर से कूड़ा उठान, कूड़ेदानों की संख्या जैविक व अजैविक के हिसाब से, कूड़े की ढुलाई, उसके निस्तारण की व्यवस्था संबंधी रिकार्ड मांगे गए और उनकी बारीकी से पड़ताल भी की। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था, खुले में शौच मुक्ति से जुड़े रिकार्ड समेत अन्य सार्वजनिक सुविधा की पड़ताल की। सैकड़ों रिकार्ड टीम ने तलब किए और बड़ी संख्या में कागजात कब्जे में भी लिए। दस्तावेजों का सर्वेक्षण कर टीम ने निगम अधिकारियों संग बैठक की। बताया गया कि दस्तावेजों की जांच-पड़ताल करने के बाद केंद्र की टीम बुधवार को शहर का निरीक्षण करेगी। इस दौरान देखा जाएगा कि विभिन्न सेवाओं में नगर निगम के रिकार्ड व धरातलीय तस्वीर में क्या अंतर है। साथ ही इसके आधार पर शहर को अंक जारी होंगे। टीम शहर में नागरिकों से भी वार्ता कर यह जानने का प्रयास करेगी कि निगम की सेवाओं से वह कितना संतुष्ट हैं। इसके आधार पर भी अलग से अंक दिए जाएंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440