लत पूरी करने के साथ करता था स्मैक का धंधा, चढ़ा पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के अर्न्तगत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

बनभूलपुुुरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान रजा गेट इन्द्रानगर में वाहन पार्किंग के पास एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा दिखा। जब उसे पास आने के लिए कहा गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इस पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से 3.3 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम रियासत उर्फ अडुवा पुत्र लियाकत निवासी इन्द्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह उक्त स्मैक सलीम उर्फ बिट्टू पुत्र मोहम्मद सफीक निवासी बड़ी मस्जिद, इन्द्रानगर व शहनवाज उर्फ अनु पुत्र सलीम निवासी मलिक का बगीचा पानी की टंकी के पास से खरीद कर लाया है। तस्कर स्वयं भी स्मैक का आदी है और लत पूरी करने के लिए इस कारोबार को अंजाम भी देता है। पुलिस ने तस्कर को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440