ओवरलोड के चलते यूटलिटी खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। ओवरलोड के चलते घनसाली- घुत्तू मोटर मार्ग पर पौखार के पास यूटिलिटी वाहन खाई में गिर गयी। इस हादसे में पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।

Ad Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक यूटिलिटी सवारियों को लेकर घनसाली से सौड़ गांव जा रही थी। रास्ते में दिन में ढाई बजे घुत्तू मोटर मार्ग में पौखार के पास अचानक यूटिलिटी पचास मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 66 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद पुत्र ब्राह्मी दत्त निवासी ग्राम सौड़, 44 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी सौड़, पूर्व प्रधान 65 वर्षीय गुणानंद पुत्र चिंतामणि निवासी सौड़, 65 वर्षीय बिहारी लाल पुत्र श्योला लाल तथा 50 वर्षीय श्रीमती हेमा देवी पत्नी चंद्र सिंह निवासी सौड़ की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि विजय राम पुत्र केबल राम निवासी सौड़, राजेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम सौड़ तथा चालक बचन सिंह निवासी ग्राम बुटवा थाना घनसाली घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र के लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला और उपचार के लिये पिलखी स्वास्यि केंद्र में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि यूटिलिटी में क्षमता से ज्यादा आठ सवारियों बैठाई गई थी। ओवर लोड होने के कारण ही उक्त हादसा हुआ है। इधर थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440