उत्तराखंडः 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। देहरादून जिले के सहिया क्वानू मोटर मार्ग पर स्थित भूपऊ गमरी रोड पर एक दर्दनाक दुर्घटना सामने आई है। एक कार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सहिया ले जाया गया, जहां से उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया।

रविवार सुबह लगभग 6 बजे, सुनील और उसके दो साथी एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए सहिया क्वानू मोटर मार्ग से भूपऊ गांव जा रहे थे। जैसे ही वे भूपऊ गमरी रोड पर पहुंचे, अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः चारधाम यात्रा की तिथि घोषित, इस दिन खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

ग्रामीणों ने तुरंत तहसील प्रशासन और 108 एंबुलेंस को सूचित किया। स्थानीय लोग और राजस्व कर्मियों ने मिलकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के जरिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया पहुंचाया। सीएचसी सहिया के चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना सुबह करीब आठ बजे प्राप्त हुई थी और तत्काल उपचार शुरू किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः चलती कार में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची 6 लोगों की जान

मृतक की पहचान सुनील पुत्र आलमू निवासी सैंज के रूप में की गई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440