उत्तराखण्डः केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 9 घंटे की मशक्कत के बाद काबू, एक की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र के इब्राहिमपुर मार्ग पर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में मौजूद रसायनों के चलते आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे आसमान में धुएं का घना गुबार कई किलोमीटर दूर से नजर आने लगा।

Ad Ad

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जो मायापुर, सिडकुल, भगवानपुर और रुड़की से बुलाई गईं। आग इतनी विकराल थी कि दमकलकर्मियों को उसे बुझाने में लगभग 9 घंटे का समय लगा। सोमवार सुबह 6 बजे जाकर आग पूरी तरह से काबू में आई।

यह भी पढ़ें -   सोमवार को जन्मे लोग होते हैं खास! जानिए इनके स्वभाव और जीवन से जुड़ी रोचक बातें

हरिद्वार के अग्नि सुरक्षा अधिकारी बीरबल सिंह ने जानकारी दी कि आग लगने की सूचना रात 9 बजे मिली थी, जिसके तुरंत बाद दमकल दल मौके पर रवाना हुआ। हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है।
अधिकारियों का कहना है कि पूरी घटना की विस्तृत जानकारी जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440