उत्तराखण्डः खेत में संदिग्ध हालत में मिला होमगार्ड का अधजला शव, इलाके में फैली सनसनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहडेकी सैदाबाद गांव में एक होमगार्ड का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय अरविंद के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में होमगार्ड के पद पर तैनात था।

बताया जा रहा है कि अरविंद मंगलवार को खेत में गन्ने की पाती जलाने गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। जब परिजनों ने नौकर को खेत में भेजा, तो अरविंद का अधजला शव पड़ा मिला। नौकर के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -  

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया। झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गन्ने की पाती की आग में झुलसने से मौत होने की आशंका है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440