उत्तराखण्डः यात्रियों से भरी बस का भीषण हादसा, एक छात्र सहित दो की मौत, 14 घायल, ड्राइवर फरार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राजधानी देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शिमला बाईपास के पास सिघंनीवाल इलाके में यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस सामने से आ रहे लोडिंग वाहन से टकरा गई, जिससे बस पलट गई। हादसे में एक छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य लोग घायल हुए हैं।

Ad Ad

बस देहरादून के आईएसबीटी से विकासनगर की ओर जा रही थी, जिसमें कुछ छात्र बोक्सा इंटर कॉलेज के थे, जो स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। हादसे के वक्त चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलट गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें -   हरिद्वार में सीएम धामी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का दौरा, गंगा पूजन और माता कृष्णा उद्यान का लोकार्पण

हादसे में जान गंवाने वालों में लोडिंग वाहन चालक पवन (22 वर्ष) और छात्र कादिर (16 वर्ष) शामिल हैं। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने में पुलिस की मदद की। वहीं, बस चालक खालिद (निवासी शेरपुर) मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर सभी घायलों को ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचाया। एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बाद में अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। प्रशासनिक अमले को घायलों की हर संभव सहायता के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -   इस पत्ते का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई फायदे हो सकते हैं, आइए जानते हैं

घायल यात्रियों में शामिल प्रमुख नामः
मानसी गुप्ता, आवेश, मारिया, हुमा, मुसीदा- सभी बोक्सा इंटर कॉलेज के छात्र।
कनीजा खातून और नसीबुद्दीन- गांधीग्राम, लक्ष्मण चौक निवासी दंपत्ति।
गुरमीत- बस कंडक्टर।
हर्ष -मात्र 2 वर्षीय बालक।
शिल्पा-जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बाकी घायलों का इलाज ग्राफिक एरा अस्पताल में चल रहा है।

Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440