उत्तराखण्डः घास काटने जंगल गई महिला की चट्टान से गिरकर मौत, डीडीआरएफ ने खाई से निकाला शव

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली। नारायणबगड़ ब्लॉक के गडसिर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में 36 वर्षीय महिला की जान चली गई। कृष्णा देवी, पत्नी मनवीर सिंह, अन्य महिलाओं के साथ पटोरी के जंगल में घास काटने गई थीं, जहां अचानक पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरीं। हादसे के बाद साथ मौजूद महिलाओं में चीख-पुकार मच गई।

Ad Ad

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद डीडीआरएफ टीम और राजस्व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर महिला के शव को खाई से बाहर निकाला। एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उप-जिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेजा गया है, और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। महिला की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें -   दिल की बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग मरीजों के लिए राहत की खबर: अब बिना ओपन हार्ट सर्जरी बदलेगा हृदय का खराब वाल्व!

इस दुखद हादसे ने फिर एक बार पहाड़ी क्षेत्रों की महिलाओं की कठिन दिनचर्या को उजागर कर दिया है। गांवों में पशुपालन के लिए महिलाओं को जोखिम भरे जंगलों में जाकर घास काटनी पड़ती है। इन दिनों मानसून के चलते जमीन फिसलनभरी हो गई है, जिससे ऐसे हादसों की आशंका और भी बढ़ जाती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440