समाचार सच, रुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में भाजपा के एक नेता पर दबंगई का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के निवासियों ने आक्रोश व्यक्त किया है। प्रीत विहार कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उक्त नेता के संरक्षण में आपराधिक प्रवृत्ति के युवक इलाके में खुलेआम दबंगई दिखाते हैं और युवतियों से छेड़छाड़ करते हैं। उन्होंने पुलिस से इस नेता के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
कोतवाली में की शिकायत, कार्रवाई की मांग
प्रीत विहार फेस पांच, फाजलपुर महरौला के कई निवासी कोतवाली पहुंचे और पुलिस के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने कोतवाल मनोज रतूड़ी और दिवस अधिकारी चंदन बिष्ट को लिखित शिकायत दी। लोगों का आरोप है कि इस नेता के इशारे पर बाहरी क्षेत्रों से आए आपराधिक प्रवृत्ति के युवक कॉलोनी में घुमते रहते हैं और महिलाओं व लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं। कई बार समझाने के बावजूद नेता ने उल्टा धमकी देते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
कॉलोनी के माहौल में दहशत
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नेता का सत्ताधारी दल से होना उसे दबंग बना रहा है, जिससे वह इलाके में अपना रौब जमाता है। लोगों का कहना है कि कॉलोनी का माहौल खराब हो रहा है, और महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल खतरे में है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440