उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, हाईस्कूल में मुकुल सिलस्वान और 12वीं में दिया राजपूत ने किया टाप

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर/देहरादून। सोमवार की शाम को प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने रामनगर में उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस वर्ष हाईस्कूल का उत्तीर्ण 77.74 प्रतिशत रहा। जबकि इंटर का 82.62 रहा। एक फिर बालिकाओं ने बाजी मारी है, बालिकाओं का प्रतिशत 85.38 रहा है, वहीं बालकों का प्रतिशत 79.75 रहा।

आपको बता दें कि दो साल लगातार कोविड से जूझने के बाद इस साल उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का रिजल्ट समय से आ रहा है। पहले रिजल्ट प्रातः 11 बजे तक जारी हो जाता था। इस बार रिजल्ट शाम चार बजे घोषित किया गया। इस बार हाईस्कूल में 129778 व इंटर में 113164 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। एसबीआई एनआईसी मायापुरी हरिद्वार की छात्रा दिया राजपूत रहे। टॉपर 500 में से 485 अंक हुए लेकर 97 प्रतिशत प्राप्त कर टॉपर रही। जबकि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाफल में सर्वाधिक प्रदर्शन करने वाला जिला रहा बागेश्वर।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से भाजपा और कांग्रेस समेत इन 7 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

बोर्ड के अनुसार 12वीं में कुल 82.63 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं, जिनमें से 79.74 फीसदी छात्र और 85.38 फीसदी छात्राएं सफल घोषित हुई हैं। उत्तराखंड बोर्ड ने साथ ही 10वीं का भी रिजल्ट घोषित कर दिया है। 10वीं में कुल 77.74 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

बता दें कि 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 1 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन 28 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2022 के बीच 1333 केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 फीसदी नंबर लाना अनिवार्य है। पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित किया गया था। पिछले साल 12वीं परीक्षा में कुल 99.56 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए थे। 99.04 फीसदी छात्र और 99.71 फीसदी छात्राएं पास हुए थीं। 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 24 हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी और रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया गया था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440