10 जून से पहले घोषित किया जा सकता है बोर्ड का रिजल्ट
समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं इसी महीने हो सकती हैं। वहीं बोर्ड का रिजल्ट भी 10 जून से पहले घोषित किया जा सकता है। शिक्षा महानिदेशक आलोक पांडे के मुताबिक विभाग की ओर से इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।


प्रदेश में लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 23, 24 और 25 मार्च को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। शिक्षा महानिदेशक आलोक पांडे के मुताबिक शेष रह गई परीक्षाओं को लेकर विभाग की ओर से कार्य योजना तैयार की जा रही है। लेकिन स्थिति 17 मई के बाद स्पष्ट हो सकेगी।
आलोक पांडे ने कहा कि पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 10 जून को घोषित किया गया था। लेकिन इस बार प्रयास किया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि कॉपी की जांच किए जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड बोर्ड की शेष परीक्षाएं कब होंगी, इस बारे में छात्रों और परीक्षा केंद्रों को 10 दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा। विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शेष परीक्षा कराने को लेकर प्रदेश के समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की सूचना मांगी है। सचिव डॉ. नीता तिवारी की ओर से समस्त सीईओ को पत्र लिखा गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440