समाचार सच, रामनगर, उत्तराखंड – उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने शनिवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी। छात्र लंबे समय से इस घड़ी का इंतज़ार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।


राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रामनगर से परीक्षा परिणाम जारी किए। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने असफल छात्रों को भी निराश न होने की सलाह दी और अगली बार पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रयास करने का संदेश दिया।
12वीं में अनुष्का राणा टॉपर
देहरादून की अनुष्का राणा ने 500 में से 493 अंक (98.60%) प्राप्त कर 12वीं परीक्षा में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर केशव भट्ट रहे, जिन्होंने 489 अंक (97.80%) प्राप्त किए। वहीं, तीसरे स्थान पर आयुष सिंह रावत रहे, जिन्हें 484 अंक (96.80%) मिले। इस वर्ष इंटरमीडिएट का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.23% रहा, जिसमें छात्राओं का पास प्रतिशत 86.20% और छात्रों का 80.26% रहा।
10वीं में संयुक्त टॉपर बने कमल और जतिन
हाईस्कूल परीक्षा में बागेश्वर के कमल चौहान और हल्द्वानी के जतिन जोशी ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। दोनों को 99.20% अंक मिले। हाईस्कूल का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.77% रहा, जिसमें 93.25% छात्राएं और 88.20% छात्र सफल हुए।
परीक्षा केंद्र और प्रतिभागी
बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की गई थीं। इसके लिए राज्यभर में 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 165 को संवेदनशील और 5 को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया था। इस बार 2,23,403 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 1,13,690 छात्र 10वीं और 1,09,713 छात्र 12वीं के थे।
पिछले वर्ष के टॉपर
साल 2024 में 12वीं के संयुक्त टॉपर कंचन जोशी और पीयूष खोलिया थे, जिन्हें 97.66% अंक प्राप्त हुए थे। 10वीं में पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने 100% अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया था। शिवम मलेथा 99.60% और आयुष शाह 99.00% अंकों के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे थे।
मुख्यमंत्री का संदेश
सीएम धामी ने सभी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि मेहनत और लगन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि असफलता से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उसे अगले प्रयास की प्रेरणा बनाना चाहिए।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440