फरवरी में शुरू होंगी उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, तैयारी तेज

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 2025 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होंगी। इस संबंध में बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार परीक्षाओं के परिणाम भी पिछले वर्ष की अपेक्षा जल्दी घोषित किए जाएंगे। इस बार परीक्षाएं 1245 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। हाई स्कूल में 113,690 और इंटरमीडिएट में 109,713 विद्यार्थी शामिल होंगे। कुल 223,403 परीक्षार्थी इस बार बोर्ड परीक्षाएं देंगे।

बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि इस बार 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें एकल केंद्र- 49, मिश्रित केंद्र- 1195, नवीन केंद्र- 39, संवेदनशील केंद्र-165, अति संवेदनशील 5 केंद्र होंगे। विगत वर्ष की तुलना में 17 परीक्षा केंद्रों की वृद्धि हुई है। वहीं, परीक्षार्थियों की संख्या में भी 2024 की तुलना में 12,755 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, महापौर गजराज खुद उतरे मैदान में

बता दें अगर 10 वीं कक्षा में पिछले 5 वर्षों में शामिल परीक्षार्थियों की बात करें तो 2020 में 147155, 2021 में 147725, 2022 में 127895, 2023 में 127844, 2024 में 112377, 2025 में होने वाली परीक्षा में 113690 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इंटरमीडिएट की बात करें तो पिछले 5 वर्षों में 2020 में 119164,2021 में 121705, 2022 में 111688, 2023 में 123945, 2024 में 92020, जबकि 2025 में होने वाली 12वीं की परीक्षा में 109713 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पिछले 5 वर्षों की बात करें तो विद्यार्थियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।

यह भी पढ़ें -   रामनगरः हमलावर बाघ को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू सेंटर भेजा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

इधर बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी ताकि परीक्षा निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440