समाचार सच, लोहाघाट (चंपावत)। चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में मंगलवार, 4 नवंबर की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। डूंगरा बोरा से लोहाघाट की ओर जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बिना देरी किए खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हादसे की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम डूंगरा बोरा निवासी मुकेश कुमार (28 वर्ष) पुत्र फकीर राम अपनी टैक्सी वैगन आर (UK03 TA 2479) से लोहाघाट की ओर जा रहे थे। कार में मनीषा (22 वर्ष) पुत्री हजारी राम और विक्रम राम (24 वर्ष) पुत्र सुरेश राम सवार थे।
डूंगरा बोरा के पास पहुंचते ही अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक मुकेश कुमार और मनीषा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि विक्रम राम गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया गया कि घायल विक्रम किसी तरह खुद को संभालते हुए रेंगकर खाई से ऊपर आया और ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर दौड़े और पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर घायलों और शवों को बाहर निकाला गया।
तहसीलदार लोहाघाट जगदीश सिंह नेगी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया। शवों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर डूंगरा बोरा में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और सन्नाटा पसर गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

