समाचार सच, देहरादून। राजधानी के बल्लूपुर चौक निवासी चांद के साथ शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अपनी शादी के लिए जमा की गई रकम निवेश की थी, जिसे ठगों ने हड़प लिया। साइबर क्राइम स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़ित चांद के अनुसार, 5 सितंबर 2024 को अरबाज नामक व्यक्ति ने फोन कर खुद को एक शेयर ब्रोकर कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने शेयर बाजार में निवेश कर 30-40ः मुनाफा होने का दावा किया। पहले तो चांद को संदेह हुआ, लेकिन अलग-अलग लोगों की कॉल आने लगीं, जिन्होंने अपने मुनाफे के बारे में बताया।
पहला निवेशः चांद ने 10,000 रुपये निवेश किए और पहले दिन 896 रुपये का लाभ हुआ।
बढ़ता निवेशः मुनाफे को देखकर उन्होंने 7 अक्टूबर 2024 तक 4.48 लाख रुपये निवेश कर दिए।
बड़ा घाटाः एक दिन अचानक कंपनी ने 10.46 लाख रुपये का नुकसान दिखाया और इस राशि को जमा करने को कहा।
कुल ठगीः शादी के लिए जमा 12.5 लाख रुपये भी निवेश कर दिए, लेकिन मूल रकम और मुनाफा दोनों डूब गए।
साइबर सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित चांद की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिन खातों में पैसे जमा किए गए हैं, उनकी जांच की जा रही है।
साइबर पुलिस ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगों के जाल से बचें। किसी भी अनजान कॉल या वेबसाइट पर पैसे लगाने से पहले पूरी जानकारी लें और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440