समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस ने अपने मेयर पद के लिए 5 नगर निगम सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, रुद्रपुर और अल्मोड़ा नगर निगम सीटों पर पार्टी ने अपने दावेदार उतार दिए हैं। हालांकि, देहरादून और कोटद्वार सीटों पर पार्टी अब भी मंथन कर रही है।
घोषित प्रत्याशियों की सूची
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी द्वितीय सूची के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्याशी शामिल हैंः
ऋषिकेश (अनुसूचित जाति)- दीपक जाटव
हरिद्वार (ओबीसी महिला)- अमरेश वालियान
रुड़की (महिला)- पूजा गुप्ता
रुद्रपुर (सामान्य)- मोहन खेड़ा
अल्मोड़ा (ओबीसी)- भैरव गोस्वामी
देहरादून और कोटद्वार पर ‘वेट एंड वॉच’
कांग्रेस ने अभी तक देहरादून और कोटद्वार की सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। इन दोनों सीटों पर पार्टी ‘वेट एंड वॉच’ की रणनीति अपनाए हुए है, संभवतः भाजपा के प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद फैसला लिया जाएगा।
कांग्रेस की रणनीति
कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशियों में जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का विशेष ध्यान रखा गया है। अनुसूचित जाति, ओबीसी, और महिला आरक्षित सीटों पर पार्टी ने सामाजिक संतुलन बनाने की कोशिश की है।
भाजपा और अन्य दलों पर नजर
कांग्रेस के इस कदम के बाद सभी की नजर भाजपा की अंतिम सूची पर टिकी हुई है। साथ ही, अन्य दलों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद मुकाबला और दिलचस्प होने की संभावना है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440