समाचार सच, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में जल संरक्षण अभियान-2025 के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘भगीरथ ऐप’ भी लॉन्च किया, जिससे प्रदेश में जल संरक्षण को जनआंदोलन का रूप देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “धारा मेरा, नौला मेरा, गांव मेरा और प्रयास मेरा” थीम पर आधारित यह अभियान जलस्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यशाला में प्राप्त निष्कर्ष जल संरक्षण को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने में सहायक होंगे।
सरकार निरंतर जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने के प्रयास कर रही है, और ‘भगीरथ ऐप’ इसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस ऐप के माध्यम से प्रदेश के नागरिक अपने आसपास सूख रहे जलस्रोतों की जानकारी साझा कर सकते हैं, जिन्हें स्प्रिंग एंड रिवर रीजुवेनेशन प्राधिकरण के सहयोग से पुनर्जीवित किया जाएगा।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440