समाचार सच, हल्द्वानी। मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन से चुनाव लड़ रहे अब्दुल मतीन सिद्दीकी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। दर्जनों लोगों ने संगठन की सदस्यता लेते हुए उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा व कांग्रेस ने सत्ता में आकर बारी-बारी जनता को छलने का काम किया है। जिसके चलते जनता का इन दलों से मोहभंग हो चुका है। कहा कि इन दलों के नेताओं को सबक सिखाने के लिए वह चुनाव मैदान में उतरे हैं। जनता भी उन पर पूर्ण भरोसा जता रही है। जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि वह जीतकर विधान सभा पहुंचे तो जनता की छोटी बड़ी प्रत्येक समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। इस दौरान दर्जनों लोगों ने मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की सदस्यता ग्रहण की।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440