उत्तराखण्डः कांग्रेस विधायक के बेटे पर जानलेवा हमला, अस्पताल में चल रहा है इलाज

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के छोटे बेटे और नगर निगम पार्षद सौरभ बेहड़ पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। तीन नकाबपोश युवकों ने सौरभ पर अचानक हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखने की तैयारी की है।

जानकारी के अनुसार, सौरभ बेहड़ किसी निजी कार्य से आवास विकास चौकी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में सौरभ बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश तेज कर दी गई है। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने इस घटना को कानून-व्यवस्था की विफलता बताते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं।

यह भी पढ़ें -   गौला बाईपास रोड पर भीषण सड़क हादसा, कार-कैन्टर की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, दो घायल

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि यह हमला बेहद निंदनीय है और इससे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं। उन्होंने पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440