उत्तराखण्डः साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 61 लाख रुपये की ठगी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। साइबर अपराधियों ने हैरान कर देने वाली घटना में एक 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला को 14 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डरा-धमकाकर 61 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने महिला को क्रेडिट कार्ड से गैर-कानूनी लेनदेन और गिरफ्तारी का डर दिखाया।

जीएमएस रोड निवासी उमेश बाला शर्मा, जो वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान से रिटायर्ड अपने पति के निधन के बाद बेटे के साथ रहती हैं, ने बताया कि 4 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड से डेढ़ लाख रुपये का अनधिकृत लेनदेन हुआ है। इसके बाद खुद को हैदराबाद क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताने वाले एक व्यक्ति ने उनसे आधार कार्ड चोरी के बारे में पूछताछ शुरू की।

यह भी पढ़ें -   रामनगरः हमलावर बाघ को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू सेंटर भेजा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

महिला ने बताया कि उनका पर्स चोरी हो गया था, जिसमें आधार कार्ड भी था। ठगों ने इसे आधार बनाकर कहा कि इसी कार्ड से क्रेडिट कार्ड लिया गया और वह एक कुख्यात गैंग में फंस गई हैं। फिर खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले ने धमकी दी कि यदि उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनकी गिरफ्तारी या एनकाउंटर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, पिता की चिता को दी मुखाग्नि

महिला ने डर कर साइबर ठगों के बैंक खाते में 4 दिसम्बर को 10 लाख, 5 दिसम्बर को 12 लाख, 6 दिसम्बर को 9 लाख, 11 दिसम्बर को 13 लाख तथा 18 दिसम्बर को 7 लाख रुपए ट्रांसफर किए है।

सीओ साइबर, अंकुश मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठगों के बैंक खातों की जांच की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों को सचेत रहने और इस तरह की कॉल्स पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440