समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। मांडूवाला के एक नशा मुक्ति केंद्र में दोस्तों के बीच छोटी सी कहासुनी ने इतना खतरनाक मोड़ ले लिया कि एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारे कोई और नहीं, बल्कि उसी केंद्र में भर्ती दो अन्य युवक थे, जिन्हें पुलिस ने मौके से ही दबोच लिया।


घटना कर्मा वेलफेयर सोसाइटी नशा मुक्ति केंद्र की है। मृतक अजय कुमार (मेरठ, यूपी) की पहचान हुई है, जबकि हत्या के आरोपी हरमनदीप सिंह (25) और गुरदीप सिंह (27), दोनों बठिंडा, पंजाब के हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दो दिन पहले अजय और आरोपियों के बीच गाली-गलौज को लेकर झड़प हुई थी। केंद्र के कर्मचारियों ने मामला शांत करा दिया था, लेकिन आरोपियों के दिल में बदले की आग सुलग रही थी।
गुरुवार सुबह, जब अजय अपने कमरे में सो रहा था, हरमनदीप और गुरदीप ने मौके का फायदा उठाया। एक ने उसका मुंह दबाया, तो दूसरे ने चम्मच जैसी नुकीली चीज से अजय के गले और छाती पर ताबड़तोड़ वार किए। खून से लथपथ अजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के बाद दोनों भागने की फिराक में थे, लेकिन प्रेमनगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर उन्हें धर दबोचा।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। अजय का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना ने नशा मुक्ति केंद्रों की सुरक्षा और संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनकी पुलिस गहन जांच कर रही है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440