-बांसुरी वादक मोहन जोशी की बांसुरी की धुन के न्यूज़ीलैंड में दीवाने
समाचार सच, हल्द्वानी । बांसुरी- हृदय को छू लेने वाला वाद्ययंत्र, हम सभी बांसुरी को बचपन से देखते सुनते आ रहे हैं, और जब कहीं से इसकी मधुर स्वर लहरी सुनाई पड़ती है, तो यकीनन आपका भी मन अनायास ही इसकी ओर खिंचा चला जाता होगा । ऐसे ही एक सुरीले फ़नकार, उत्तराखंड के प्रसिद्ध बांसुरी वादक मोहन जोशी की बांसुरी की धुन अब एक बार फिर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के बाहर लोगों को मंत्रमुग्ध करने जा रही है ।
ज्ञात हो, कि उत्तराखंड एसोसिएशन न्यूजीलैंड की ओर से आगामी 19 अप्रैल से न्यूजीलैंड के कुछ शहरों में उत्तराखंडी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देवभूमि उत्तराखंड के बहुत से प्रसिद्ध गायक , वादक अपनी विदेशी धरती पर पहाड़ी संस्कृति का जलवा बिखेरेंगे। यह दल 17 अप्रैल को न्यूजीलैंड रवाना होगा। मोहन जोशी भी न्यूज़ीलैंड में अपनी प्रस्तुतियां देंगे । उनकी प्रतिभा के कायल होकर उन्हें द्वारा हेतु आमंत्रित किया गया है ।
भारत के बाहर उनकी बांसुरी की यह चौथी बार यात्रा है, इस से पहले दुबई में भी 3 बार अपनी प्रतिभा- प्रदर्शन कर चुके हैं ।
विशेष बात यह है कि मोहन को बांसुरी के अलावा उत्तराखंड के लोक वाद्य – मसक बीन को बजाने में भी महारत हासिल है ।
साथ ही हुड़का जैसे प्रभावी वाद्ययंत्र को भी बखूबी बज लेते हैं मोहन जोशी ।
मोहन बताते हैं – “विदेशों में रह रहे प्रवासी उत्तराखंड के लोगो के लिए यह बड़ा सुकूनदायक होता है कि उनके पहाड़ के वाद्य यंत्र की धुन उनको वहां सुनाई पड़ जाती है . उनके चेहरे पर उल्लास देख कर लगता है कि वतन से दूर रह कर भी उनमें अपनी संस्कृति के प्रति जुड़ाव है, और ख़ुद का इतनी दूर जाकर प्रस्तुतियां देना सफल और सार्थक महसूस होने लगता है ।
श्री हरीश चंद्र जोशी और श्रीमती हंसी देवी के सुपुत्र मोहन मूलतयः बागेश्वर के भएड़ि गांव के निवासी हैं । आकाशवाणी और दूरदर्शन पर कई कार्यक्रमों में मोहन अपनी प्रस्तुतियां देते रहते हैं।
वहीं आस्था, संस्कार आदि चैनलों के भक्ति कार्यक्रमो में भी मोहन अक्सर दिखते हैं । इसके अलावा दिल्ली एवं मुंबई के कुछ फ्यूज़न बैंड के साथ जुड़कर भी काम कर रहे हैं । उत्तराखंड के लगभग सभी प्रसिद्ध लोकगायकों के साथ संगत कर चुके हैं । कई युवा संगीतकारों के साथ भी मोहन विभिन्न गीतों की रिकॉर्डिंग में बांसुरी वादन कर चुके हैं।
हमारी टीम भी मोहन जोशी के इस संगीत के सफर हेतु उन्हें ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित करती है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440