हल्द्वानी में उत्तराखण्ड फुल कान्टेक्ट कराटे चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

खबर शेयर करें

-बूदो कप 2019 पुरूष में सोनू व महिला में हिमानी परिहार ने की चैम्पियनशिप अपने नाम
-हल्द्वानी, भीमताल व पंतनगर के 200 से अधिक कराटे खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

समाचार सच, हल्द्वानी (खेल डेस्क)। यहां दो दिवसीय आयोजित बूदो कप 2019 उत्तराखण्ड फुल कान्टेक्ट कराटे चैम्पियनशिप में छात्र वर्ग में सोनू पाण्डे व छात्रा वर्ग में हिमानी परिहार विजेता रहे।

यहां बरेली रोड स्थित उन्नति गार्डन श्री पुरम् बरेली रोड तल्ली हल्द्वानी में आयोजित बूदो कप का शुभारम्भ मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया, विशिष्ट अतिथि दी मास्टर स्कूल के प्रबन्धक प्रमोद तौलिया व क्यूकुशिन फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया व ब्रांच चीफ इण्डिया बसंत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वालित कर किया।

मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तौलिया व विशिष्ट अतिथि दी मास्टर स्कूल के प्रबंधक प्रमोद तौलिया ने उक्त आयोजन के लिये उत्तराखण्ड फुल कान्टेक्ट कराटे संस्थान की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि कराटे खिलाड़ियों में जो दम-खम देखने को मिला वह एक काबिले तारिफ है। उनका कहना था कि वैसे कराटे हर बच्चों को सीखना चाहिए लेकिन महिला को अपनी आत्मरक्षा हेतु कराटे अवश्य सीखना चाहिए।
वही कानपुर से आये विशिष्ट अतिथि क्यूकुशिन फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया चेयरमेन बसंत ंिसह ने कराटे प्रदर्शन को सराहा और कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की जलवायु जूडो-कराटे जैसी जापानी शौर्य कलाओं के प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त है। अगर यहां के लोग प्रतिभागियों को यथासम्भव प्रोत्साहन दे तो यहां के खिलाड़ी अवश्य ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर देश के लिए पदक प्राप्त कर सकते हैं।
एसोसिएशन के सचिव महेन्द्र सिंह भाकुनी ने अतिथियों व समस्त आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए कराटे बारे में विस्तार से जानकारियां दी।

यह भी पढ़ें -   भारी बारिश के रेड अलर्ट के बाद 12 सितम्बर को बंद हुए उत्तराखंड के स्कूल, नैनीताल समेत कई जिलों में नहीं लगेंगी क्लासेस

इस प्रतिस्पर्धा में हरीश पाण्डे, विक्रम खन्नी, लक्ष्मी दत्त भट्ट, रोहित यादव रैफरी व शमिष्ठा शर्मा, अंजली रस्तोगी, अभिषेक मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, दीपक रावल, रश्मी मेर कार्नर जज भूमिका निभाई। जबकि ऑफिसियल स्टाफ में पंकज दरम्वाल, प्रशांत अग्रवाल, राकेश आर्या, कविता नेगी व कचंन निभाई। साथ ही मेडिकल से डॉ0 मनीष रस्तोगी, अमित रस्तोगी मौजूद थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अभिभावक व भारी संख्या में कराटे खिलाड़ी प्रेमी मौजूद थे।

बूदो कप के पहले दिन अलग आयु वर्ग में काता, किहोन्स की प्रतिस्पर्धा हुई जिसमें भीमताल, पंतनगर व हल्द्वानी के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान काता व किहोन्स में खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखरते हुए उपस्थित खेल प्रेमियों को दांतों तलो अंगुलियों दबाने पर मजबूर दिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन कराटे चैम्पियनशिप ओपन पुरूष व महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना-अपना दम दिखाया। जिसमें पुरूप वर्ग में सोनू पाण्डे तथा महिला वर्ग में हिमानी परिहार ने बूदो कप की चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। जबकि छात्र वर्ग में दीपक रावत द्वितीय व अंकित आर्या तीसरे स्थान पर रहे। साथ ही छात्रा वर्ग में खुशबू द्वितीय व मेघा रावल ने तीसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया।

यह भी पढ़ें -   तनुजा बनी अएउवमं की महिला प्रदेश अध्यक्ष और अंकिता चांदना बनी नगर सचिव

गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी:
दीपांशु शाह, पार्थ, दिपाशु धानिक, ओम कुलकर्णी, चांदनी कुलारा, ऋषभ शर्मा, रिशान्त बिष्ट, आराध्या बिष्ट, हृदयाशी शर्मा, रिषभ शर्मा, मंयक जोशी, स्नेहा गोस्वामी, मयंक भट्ट, प्रगति डगवाल, कलश शर्मा, संस्कृति, कोश बिष्ट, ओजस्वी, पवन कुलारा, नीरज शर्मा, नीरज मेहता, नितिन रावत, गौतम पाण्डे, गौतम डंगवाल, श्रेया शर्मा, दिवस, तेजस भट्ट व अक्षिता पाण्डे आदि ने काता व किहोन्स की प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440