चारधाम यात्रा के लिए तैयार उत्तराखंड, अब तक 16 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण

खबर शेयर करें

ध्यान उपवन केंद्र से मिलेगा विश्व शांति का संदेशः सतपाल महाराज

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। राज्य के धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी दी कि सरकार यात्रा की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे चुकी है। अब तक कुल 16 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं। इनमें केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब प्रमुख धाम हैं। राज्य सरकार ने यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए 12.75 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है।

Ad Ad

यात्रा के शुभारंभ की तिथियाँ भी तय हो चुकी हैं:
30 अप्रैलः यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे
2 मईः केदारनाथ धाम के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे
4 मईः बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे
25 मईः हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाएंगे

यह भी पढ़ें -   १९ अप्रैल २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

अब तक रजिस्ट्रेशन की संख्या इस प्रकार हैः
यमुनोत्रीः 2,79,697
गंगोत्रीः 2,89,774
केदारनाथः 5,51,745
बद्रीनाथः 4,84,480
हेमकुंड साहिबः 23,494

इस बीच, सतपाल महाराज ने नैनीताल के चौरसा क्षेत्र में ‘साधना ध्यान उपवन केंद्र’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आनंद लामा ने उनका स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि यह केंद्र न केवल ध्यान और आत्मिक शांति के लिए महत्त्वपूर्ण होगा, बल्कि राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।
उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि यात्रा पर जाने से पहले स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं और यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा व नियमों का पालन करें। राज्य सरकार यात्रा की हर गतिविधि पर सतत निगरानी रखेगी।

यह भी पढ़ें -   "पढ़ाई मेरी पूजा थी" – उत्तराखंड टॉपर अनुष्का राणा की सफलता के पीछे की कहानी, पिता ने किया खुलासा

आनंद लामा ने बताया कि यह केंद्र विश्व शांति का संदेश देगा और यहाँ आने वाले श्रद्धालु शांति और आत्मिक सुख का अनुभव करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कई ऐसे प्राकृतिक स्थल हैं जिन्हें पहचान दिलाकर पर्यटन को नई ऊँचाई पर ले जाया जा सकता है। यह ध्यान केंद्र सभी धर्मों के लिए खुला है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440