समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने दंत चिकित्सा अधिकारियों को एक महत्वपूर्ण सौगात दी है। अब वे चिकित्सा अधिकारी, जिन्होंने पर्वतीय या दुर्गम क्षेत्रों में अपनी निर्धारित सेवा अवधि पूरी कर ली है, एसडीएसीपी (स्पेशल डायनामिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दंत चिकित्सकों को इस लाभ के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों के हितों के प्रति गंभीर हैं। इसी का परिणाम है कि दंत चिकित्सकों की वर्षों पुरानी एसडी।ब्पी की मांग अब पूरी हो गई है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों के आधार पर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के चिकित्सकों को एसडी।ब्पी का लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य सचिव के अनुसार, 4 साल की संतोषजनक सेवा और 2 साल की पर्वतीय/दुर्गम सेवा पूरी करने वाले 63 दंत चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही, 9 साल की संतोषजनक सेवा और 5 साल की पर्वतीय/दुर्गम सेवा पूरी करने वाले 5 चिकित्सकों को भी यह लाभ मिलेगा। 20 साल की संतोषजनक सेवा और 9 साल की पर्वतीय/दुर्गम सेवा पूरी करने वाले 3 चिकित्सकों को भी एसडी।ब्पी का लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सरकार हमेशा चिकित्सकों की मांगों को गंभीरता से लेकर उनका समाधान करने के लिए प्रयासरत रही है। उन्होंने चिकित्सकों से अपील की कि वे अपनी सेवा में पूरे मनोयोग और निष्ठा के साथ कार्य करते रहें, और सरकार उनकी मांगों के समाधान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440