समाचार सच, विकासनगर। देहरादून के थाना सहसपुर क्षेत्र के धर्मावाला में अंधविश्वास के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। झाड़-फूंक के चक्कर में एक मां ने अपनी सात माह की मासूम बच्ची को पानी की टंकी में डुबोकर उसकी जान ले ली।


परिवार के अनुसार, बच्ची पिछले कुछ दिनों से बीमार थी और लगातार परेशान रहती थी। मां उसे पहले डॉक्टर के पास ले गई और फिर झाड़-फूंक कराने वाले के पास पहुंची। वहां से ताबीज और झाड़-फूंक करने की सलाह दी गई। इसी दौरान 25 मार्च की सुबह महिला अपनी बेटी को छत पर रखी पानी की टंकी के पास झाड़-फूंक के लिए लेकर गई, जहां बच्ची पानी में गिर गई। घबराकर महिला नीचे आकर घर के कामों में लग गई, लेकिन जब परिवार ने बच्ची को ढूंढा, तो वह पानी की टंकी में मिली।
बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना सहसपुर प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि 22 वर्षीय महिला को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440