उत्तराखण्डः दुकान में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, गले में लिपटा मिला रुमाल, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राजधानी के मोती बाजार इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। टमाटर वाली गली स्थित एक दुकान में युवक का शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

Ad Ad

मृतक की पहचान मदन (20) निवासी कोटि कानासर के रूप में हुई है, जो देहरादून के एक होटल में काम करता था। पुलिस के अनुसार, मदन दुकान में ही सोता था। सुबह जब उसके साथियों ने उसे उठाने की कोशिश की, तो वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला और उसके गले में एक रुमाल लिपटा हुआ था। हालांकि, उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या मारपीट के निशान नहीं पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें -   सोमवार को जन्मे लोग होते हैं खास! जानिए इनके स्वभाव और जीवन से जुड़ी रोचक बातें

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि मदन एक युवती के संपर्क में था, जो करीब एक माह पहले उसे छोड़कर चली गई थी। ऐसे में पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं मौत का कारण कोई व्यक्तिगत तनाव तो नहीं?

यह भी पढ़ें -   किताब-ड्रेस डील को लेकर हल्द्वानी के नामी स्कूलों पर शिकंजा, शिक्षा विभाग का नोटिस- कहीं आपका स्कूल तो नहीं?

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी। हालांकि, मृतक के परिवार की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440