उत्तराखण्ड इस जिले में बदमाशों का तांडव, तमंचे की नोक पर स्कूटी सवार दंपती से लूट

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में दुस्साहसपूर्ण घटना सामने आई है। जिले के रुद्रपुर की किच्छा रोड में बाइक सवार बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। बदमाशों ने तमंचे की नोक पर स्कूटी सवार दंपती से लूट की घटना को अंजाम दे दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने महिला का सिर फोड़ दिया जबकि पति को भी घायल कर दिया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

किच्छा के वार्ड नंबर 15 पंजाबी कॉलोनी निवासी सुभाष तनेजा ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बीते 23 अक्तूबर की रात वह रुद्रपुर से दिवाली का सामान खरीदकर पत्नी के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे। किच्छा रोड पर चंदौला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के पास तीन बदमाशों ने पीछे से तेजी से आकर अपनी बाइक को उनकी स्कूटी के आगे लगाकर रुकवा दिया।

यह भी पढ़ें -   वंदे मातरम” के 150 वर्षः सेना बैंड और गायकों की प्रस्तुति से गूंजा हल्द्वानी, देशभक्ति के रंग में डूबा जनपद

बदमाशों ने तमंचे दिखाकर उनके और पत्नी के हाथ, गले में पहने सोने के जेवर, पर्स में रखे रुपये और मोबाइल छीनने की कोशिश की। बदमाशों ने उनकी और पत्नी के चेहरे व सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। इसे उनकी पत्नी का सिर फट गया। तमंचे की बट लगने से उनकी आंख के नीचे चोट आ गई और वह सड़क पर गिर गए।

यह भी पढ़ें -   08 अक्टूबर 2025 शंनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इसके बाद बदमाशों ने लोहे की राड से उनपर जानलेवा हमला किया। इससे उनके बाएं हाथ और पैर में फैक्चर हो गया। बदमाशों ने उनके गले से तीन तोले की सोने की चेन, पत्नी के गले से 3 तोले की सोने की चेन, 15000 रुपये और पत्नी का मोबाइल लूटकर दोनों को अधमरा कर फरार हो गए। राहगीरों ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440