उत्तराखण्डः शिक्षक की अंतिम यात्राः अवकाश के बाद घर लौटते वक्त खाई में समा गई जिंदगी, गांव-शहर में शोक की लहर

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मूनाकोट क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिलिंग्या में तैनात सहायक अध्यापक उमेश प्रकाश (42 वर्ष) की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। विद्यालय से छुट्टी के बाद घर लौटते वक्त वे अचानक रास्ते में असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरे।

सूचना पर पहुंचे एसडीआरएफ जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में मातम पसर गया और साथी शिक्षकों समेत ग्रामीण गमगीन हो उठे।

यह भी पढ़ें -   19-20 सितंबर को अलर्ट! उत्तराखंड में बारिश से आफत के संकेत, सरकार ने बढ़ाई सख्ती

बताया जा रहा है कि मूल रूप से सितारगंज निवासी उमेश प्रकाश का परिवार इस वक्त पिथौरागढ़ नगर के महादेव जीआईसी क्षेत्र में रहता है। हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन बेसुध होकर रो-रोकर बार-बार यही कह रहे हैं कि ष्अब घर का सहारा कौन बनेगा?

यह भी पढ़ें -   नैनीताल घूमने आए राजस्थान के शातिर कार चोर दबोचे, बाजपुर से चोरी हुई क्रेटा गढ़मुक्तेश्वर से बरामद

गुरुवार देर शाम जब काफी देर तक वे घर नहीं पहुंचे तो उनके साथ लौट रहे शिक्षकों ने तलाश शुरू की। तभी खाई में उनका बैग दिखाई दिया. जिसे देख सबके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और रेस्क्यू टीम ने गहरी खाई से उनका शव निकाला।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440