उत्तराखंडः महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जल्द शुरू होगी महिला सारथी परियोजना

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार महिला सारथी परियोजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत महिलाएं कॉमर्शियल वाहन चलाती नजर आएंगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का पायलट प्रोजेक्ट जल्द ही देहरादून में शुरू किया जाएगा। योजना से प्रदेश की 6559 महिलाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

योजना की मुख्य विशेषताएंः
प्राथमिकताः

आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रशिक्षण और लाइसेंसः
परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग का प्रशिक्षण और ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाएगा।
वाहन सुविधाः
सीएसआर फंड और निर्भया योजना के तहत महिलाओं के लिए वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे लाभार्थी महिलाओं को किसी प्रकार का आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।
सुरक्षा और तकनीकः
-वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग और अन्य सुरक्षा फीचर्स होंगे।
-मोबाइल एप तैयार किया जाएगा, जिसका इंटरफेस ऑनलाइन कैब बुकिंग एप्स जैसा होगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः जंगल में मिला बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव, जंगली जानवर का हमला होने की आशंका

महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि योजना में पुलिस और परिवहन विभाग भी शामिल होंगे। इसके लिए जल्द ही अधिकारियों के साथ प्रेजेंटेशन किया जाएगा। मंत्री ने यह भी घोषणा की कि प्रदेश में 374 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और 6185 सहायिकाओं के खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए दो दिन में विज्ञप्ति जारी की जाएगी। हाल ही में आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया था, जिससे इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440