समाचार सच, पिथौरागढ़। फायर यूनिट पिथौरागढ़ ने मकान की गली में फंसी गाय को रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकालकर मानवता का फर्ज निभाया। आज फायर सर्विस पिथौरागढ़ को पुलिस कन्ट्रोल रुम के माध्यम से सूचना मिली कि जीआईसी रोड, सरस्वती विहार कॉलोनी में एक गाय फंसी हुई है
उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेश पर फायर रेस्क्यू टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुँची तो देखा कि एक गाय मकान की गली में फंसी हुई थी, जिसे फायर यूनिट द्वारा लकड़ी के तख्तों की सहायता से स्लोप बनाकर स्थानीय लोगों व नगरपालिका के कर्मचारियों की मदद से रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकालकर उसकी जान बचाई गई। गाय के स्वामी व स्थानीय लोगों द्वारा इस मानवीय कार्य के लिए पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440