उत्तराखंड: अस्पताल के टॉयलेट में बच्ची को जन्म देकर फरार हुई मां, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। देहरादून से मानवता को शर्मसार कर देने वाला घटनाक्रम सामने आया है। यहां महिला ने जिला उप अस्पताल के टॉयलेट में बच्ची को जन्म दिया उसके बाद माँ फरार हो गई। बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को भी दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad

घटना बुधवार की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक 23 वर्षीय महिला प्रसव के लिए जिला उप अस्पताल पहुंची। महिला के साथ एक पुरुष भी था। बताया जा रहा है कि पुरुष पर्चा बनवाने लगा, जिसमें उसने महिला का नाम प्रीति और उम्र 23 साल लिखवाया। इस बीच महिला टॉयलेट गई। जहां उसने बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद महिला और पुरुष बच्ची को टॉयलेट में ही छोड़कर अस्पताल में बिना किसी को सूचना दिए चले गए। इस दौरान सफाई कर्मचारी ने टॉयलेट में बच्ची को देखा। वह बच्ची को उठाकर प्रसव रूम में ले आई।

यह भी पढ़ें -   डोल आश्रम में आध्यात्मिक चेतना का उत्सवरू मुख्यमंत्री ने श्री पीठम स्थापना महोत्सव में की सहभागिता

ड्यूटी पर तैनात डॉ. मंजू राणा ने बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए उसे ड्रिप चढ़ाई। बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को हायर सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्चे के परिजनों का पता करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में बड़ा हादसा टला, हेलीकॉप्टर दुर्घटना से सभी यात्री सुरक्षित

Uttarakhand: Mother absconded after giving birth to a baby girl in hospital toilet, police engaged in investigation

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440