उत्तराखण्डः जंगल में मिला बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव, जंगली जानवर का हमला होने की आशंका

खबर शेयर करें

समाचार सच, चंपावत। चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र के देवीपुरा ग्राम सभा में एक बुजुर्ग महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक महिला बीते दो दिनों से लापता थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम सभा देवीपुरा के धनुष पुल क्षेत्र में रहने वाली महिला लकड़ी लेने के लिए जंगल गई थी। ग्रामीणों के अनुसार, महिला का शव झाड़ियों में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। महिला पिछले तीन-चार वर्षों से धनुष पुल पर बने एक कमरे में अकेले रह रही थी। वह मूल रूप से नेपाल की निवासी थी और छोटा-मोटा काम करके अपना गुजारा करती थी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड निकाय चुनावः प्रचार थमा, मतदान की तैयारियां पूरी, 23 को डाले जायेंगे वोट

बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने जंगल में महिला की तलाश की। प्रथम दृष्टया, यह मामला जंगली जानवर के हमले का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

यह भी पढ़ें -   23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश पर संशोधित आदेश जारीः जाने क्या बदलाव हुआ…

महिला की इस तरह से मौत के बाद देवीपुरा और आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पूर्व उपप्रधान सुरेश उप्रेती ने बताया कि महिला के दो पुत्र और एक पुत्री हैं, लेकिन वह अकेली रह रही थी।
थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि महिला का शव झाड़ियों में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। प्राथमिक जांच में जंगली जानवर के हमले का मामला लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440