उत्तराखण्डः मुख्यमंत्री कार्यालय में अफसरों की नई जिम्मेदारियां तय, आदेश जारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय और सीएम सचिवालय में अफसरों की जिम्मेदारियों का नए सिरे से बंटवारा कर दिया है। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आदेश में प्रमुख सचिव से लेकर अपर सचिव स्तर तक के अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन किया गया है। इस बदलाव का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यक्षमता में सुधार लाना और विभागीय कामकाज को सुचारु रूप से संचालित करना है।

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को मुख्य विभाग सौंपे गए
प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आरके सुधांशु को वित्त, कार्मिक, गृह, लोक निर्माण, औद्योगिक विकास, आवास और परिवहन जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त, वे अन्य राज्यों से जुड़े मामलों और न्यायपालिका से संबंधित प्रकरणों का भी निस्तारण करेंगे।

सचिव शैलेश बगौली को ऊर्जा, शिक्षा और पर्यटन का प्रभार
सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली को मंत्री परिषद, ऊर्जा, कृषि, विद्यालय शिक्षा, पर्यटन, सिंचाई, वन और खेल विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही, राजभवन से जुड़े प्रकरण और मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र की समीक्षाओं का कार्य भी वे देखेंगे।

यह भी पढ़ें -   22 जनवरी २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

विनय शंकर पांडे को आबकारी, खनन और शहरी विकास सौंपा गया
सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडे को आबकारी, खनन, राज्य संपत्ति, आपदा प्रबंधन, शहरी विकास, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, सचिवालय प्रशासन और सूचना विभागों का कार्यभार सौंपा गया है। साथ ही, विधायकों और सांसदों से समन्वय, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष और जिला अधिकारियों के साथ समन्वय की जिम्मेदारी भी उन्हें दी गई है।

सुरेंद्र नारायण पांडे को सहकारिता और स्वास्थ्य का प्रभार
सचिव सुरेंद्र नारायण पांडे को सहकारिता, पशुपालन, स्वास्थ्य, पंचायती राज और ग्रामीण विकास समेत कई अन्य विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। वे सरकारी विभागों द्वारा आयोगों में नियुक्ति के लिए भेजे गए प्रस्तावों और मुख्यमंत्री की बैठकों के एजेंडे की जानकारी देने का कार्य भी देखेंगे।

अपर सचिव जगदीश चंद्र कांडपाल को समाज कल्याण और प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी
अपर सचिव जगदीश चंद्र कांडपाल को उद्यान, समाज कल्याण, संस्कृति, धर्मस्व, रेशम और न्याय विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री के राजधानी से बाहर प्रवास और भ्रमण कार्यक्रमों के समन्वय और प्रोटोकॉल का कार्यभार भी उनके पास रहेगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड निकाय चुनाव: भाजपा का दावा-हर शहर और कस्बे में लहराएगा भगवा

लिंक अधिकारियों की तैनाती
आदेश में अधिकारियों के लिए लिंक अफसर भी नामित किए गए हैं। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु और सचिव शैलेश बगौली एक-दूसरे के लिंक अधिकारी होंगे। वहीं, विनय शंकर पांडे और सुरेंद्र नारायण पांडे को भी आपस में लिंक अधिकारी बनाया गया है।

कार्य विभाजन से दक्षता में सुधार की उम्मीद
इस बदलाव से मुख्यमंत्री कार्यालय के विभिन्न विभागों के कामकाज में तेजी और समन्वय में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है। आदेश के अनुसार, यह कदम प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने और विभागीय जिम्मेदारियों को स्पष्ट रूप से विभाजित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440