उत्तराखण्ड अब मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को समय पर मिलेगी मेडिकल रिपोर्ट्स, 104 नए लैब टैक्नीशियनों की हुई नियुक्ति

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को अब 104 नए लैब टैक्नीशियन मिल गए हैं, जिनकी नियुक्ति से मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को सटीक और समय पर मेडिकल रिपोर्ट्स मिल सकेंगी। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने लिखित परीक्षा और अभिलेख सत्यापन के बाद चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी चयनित लैब टैक्नीशियनों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है ताकि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इस प्रयास के तहत जहां आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं, वहीं मेडिकल स्टॉफ की भी तैनाती की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   उठो चमको और गौरवान्वित रहो की प्रेरणा दे रहा है विजडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल

डॉ. रावत ने जानकारी दी कि उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने वर्ष 2021-22 में लैब टैक्नीशियन संवर्ग के तहत 306 पदों पर भर्ती निकाली थी। इनमें से 2023 में 202 पदों पर चयन किया गया। कुछ रिट याचिकाओं और अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदनों के समाधान के बाद बोर्ड ने हाल ही में 104 चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम घोषित किया है। इनकी तैनाती से मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को राहत मिलेगी और सटीक रिपोर्ट्स प्रदान की जाएंगी।

यह भी पढ़ें -   हड्डी रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है हल्द्वानी का अग्रवाल क्लीनिक एवं नर्सिंग होम

डॉ. रावत ने यह भी बताया कि जल्द ही मेडिकल कॉलेजों के 1455 नर्सिंग अधिकारियों के परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे, जिनकी भी नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल सोशल वर्कर और नर्सिंग कॉलेजों के ट्यूटर की भी नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा शीघ्र ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440