समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने अपने दिवंगत वाहन चालक शेखर उप्रेती के परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करते हुए मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कुलपति विवेकाधीन कोष से शेखर उप्रेती के परिजनों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
जानकारी के अनुसार, शेखर उप्रेती का लगभग एक माह पूर्व लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनके असामयिक निधन से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया था। इस कठिन परिस्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिवार को सहायता देने का निर्णय लिया।
विश्वविद्यालय की ओर से 50 हजार रुपये की सहयोग राशि का चेक दिवंगत चालक की पत्नी को उनके आवास पर जाकर सौंपा गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस सहयोग को दिवंगत कर्मचारी के प्रति सम्मान तथा उनके परिवार के प्रति संवेदना का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के प्रति सामाजिक दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करता रहा है। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में कर्मचारियों के परिवारों के साथ खड़ा रहना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है।
चेक सौंपे जाने के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट एवं वित्त नियंत्रक एस.पी. सिंह भी उपस्थित रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



