उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025ः निर्वाचन आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश, 22 मार्च तक पूरी होंगी तैयारियां

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने चुनाव की निष्पक्षता और शांति सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायत चुनाव में प्रयुक्त होने वाली निर्वाचक नामावलियां पूरी तरह से त्रुटिहीन और शुद्ध होनी चाहिए, क्योंकि किसी भी चुनाव की सफलता का आधार सही मतदाता सूची होती है। निर्वाचन आयुक्त ने सभी जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाए, जहां मतदाता सूची का प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   होली पर नशे के खिलाफ सख्त अभियान, हल्द्वानी में 445 ग्राम अफीम बरामद

इस बैठक में संगणक और आवश्यक फार्म (फार्म 2, 3 और 4) उपलब्ध कराए जाएंगे, जो इच्छुक व्यक्तियों को निःशुल्क दिए जाएंगे। सभी प्राप्त आवेदन अगले दिन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा होंगे और तीन दिनों के भीतर उनका निस्तारण किया जाएगा। संशोधित सूची 22 मार्च 2025 तक विशेष अभियान के तहत तैयार कर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें -   मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया होली उत्सव

सुशील कुमार ने निर्देश दिए कि पंचायत क्षेत्रों में निवास करने वाले महत्वपूर्ण व्यक्तियों, जैसे पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री, का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

बैठक के बाद मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और समयबद्ध तरीके से चुनावी कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440