समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में ठंड के मौसम के बीच राजनीतिक तापमान एक बार फिर चढ़ गया है। मामला बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ा है, जिसे लेकर हाल के दिनों में भाजपा से निष्कासित नेता सुरेश राठौर की कथित पत्नी द्वारा किए गए फेसबुक लाइव के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। वीडियो में महिला ने हत्याकांड में एक वीआईपी ‘गट्टू’ का उल्लेख करते हुए उसे भाजपा का बड़ा नेता बताया है।
इस कथित खुलासे के बाद उत्तराखंड कांग्रेस आक्रामक रुख अपनाते हुए खुलकर मैदान में उतर आई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाते हुए दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।
गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि धामी सरकार ने शुरू से ही अंकिता हत्याकांड में प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास किया। उन्होंने महिला के वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि हत्याकांड के बाद रिजॉर्ट पर की गई बुलडोजर कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है। गोदियाल का आरोप है कि सरकार ने अपराधियों को सजा दिलाने के बजाय सबूत मिटाने और गवाहों को डराने का काम किया।
उन्होंने कहा कि एसआईटी की भूमिका भी संदेह के घेरे में रही और उसका गठन न्याय दिलाने के बजाय मामले को दबाने के लिए किया गया। अब जब इस प्रकरण में भाजपा से जुड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, तो सरकार पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है।
उधर, इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। देहरादून में प्रतिक्रिया देते हुए हरीश रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड केवल एक हत्या नहीं, बल्कि उत्तराखंड के स्वाभिमान पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस दिन रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला, उस दिन राज्य के सम्मान को कुचला गया।
हरीश रावत ने कहा कि अब इस हत्याकांड से जुड़ा सच सामने आ रहा है और भाजपा से जुड़े लोग ही कथित वीआईपी ‘गट्टू’ के लिए अंकिता पर दबाव बना रहे थे। उन्होंने दावा किया कि गट्टू को विशेष सेवाएं देने के लिए अंकिता पर जोर डाला जा रहा था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले से ही यह सवाल उठा रही थी कि हत्याकांड में शामिल वीआईपी कौन है और अब उसका नाम सामने आ गया है। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा इस मामले से ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के प्रपंच कर रही है, लेकिन कांग्रेस अंकिता को न्याय दिलाने की लड़ाई लगातार लड़ती रहेगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



