समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कोरोना से लड़ने को अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की राशि और अपने एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष हेतु प्रदान किया है।
सांसद अनिल बलूनी का कहना है कि संपूर्ण देश जागरूक होकर कोरोना से लड़ रहा है। लोग इस बीमारी से बचने की एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग व अपने घर में ही रह कर अपना योगदान दे रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश से की गई अपील का व्यापक प्रभाव दिख रहा है। उनका कहना था कि अब वह दूर नहीं है कि हम एकजुटता से इस कोरोना बीमारी को हराने में कामयाब होंगे। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पीएम राहत कोष में दी गयी इस राशि का उपयोग उत्तराखंड प्रदेश में कोविड-19 से राहत के कार्यों में खर्च किया जायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440