उत्तराखंड फिर हिला! शाम होते ही डोली धरती-चमोली में 3.4 तीव्रता का भूकंप, लोग घबराकर निकले घरों से बाहर

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/चमोली। सोमवार की शाम उत्तराखंड की शांत वादियां अचानक थरथरा उठीं। शाम 6:47 बजे चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई। भूकंप की तीव्रता 3.4 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई और इसका केंद्र चमोली में पांच किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

झटका महसूस होते ही कई लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें -   गुड़ के अलावा भी कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानते हैं, जिनमें फ्रुक्टोज की मात्रा मौजूद होती है

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि भूकंप का झटका हल्का था, इसलिए कई लोगों को इसका अहसास भी नहीं हो पाया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्थिति पर नजर बनाए रखी है।

भूकंप विज्ञानियों के मुताबिक, उत्तराखंड भूकंपीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील इलाका है। राज्य का बड़ा हिस्सा भूकंप जोन 4 और 5 में आता है- यानी भूकंप की दृष्टि से उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में। विशेषज्ञों का कहना है कि इसी वजह से यहां बार-बार हल्के झटके महसूस किए जाते रहते हैं। हालांकि इस बार धरती ने हल्के ही कदम रखे, लेकिन लोगों की चिंता फिर बढ़ गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440