उत्तराखण्डः नगर निकाय चुनाव में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था, जागरूकता अभियान जारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली। आगामी नगर निकाय चुनावों में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चमोली जिले में विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष जागरूकता और प्रोत्साहन अभियान चलाया जा रहा है। जिले की 10 निकायों में कुल 250 दिव्यांग और 265 वरिष्ठ मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सुविधाओं का विशेष प्रावधान
दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, शौचालय, बिजली, और पानी की उचित व्यवस्था की गई है। नोडल अधिकारी धनंजय लिंगवाल ने बताया कि मतदान दिवस पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की मदद के लिए 18 व्हीलचेयर और प्रत्येक केंद्र पर 3-4 वालंटियर तैनात किए जाएंगे। ये वालंटियर उन्हें मतदान स्थल तक लाने और वापस घर छोड़ने में सहायता करेंगे।

यह भी पढ़ें -   सूरजकुंड मेले में कुमाऊंनी हस्त कला आकर्षण का केंद्र बनी

दृष्टिबाधित और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा
कम दृष्टि वाले दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर मैग्निफाइंग ग्लास की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, सभी निकायों में दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए वाहन सेवा उपलब्ध कराई गई है।

सुविधाओं के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती
निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी और उनकी निगरानी के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की तैनाती की है।
गोपेश्वर, पीपलकोटी और नंदानगरः सुनील नेगी
कर्णप्रयाग, गौचर, नंदप्रयाग और पोखरीः देवेंद्र सिंह पंवार
ज्योर्तिमठः द्वारिका
गैरसैंणः रघुवीर लाल
थरालीः राजेंद्र सिंह बिमोली

यह भी पढ़ें -   १८ फरवरी २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सियासत तेज, आयोग की तैयारी पूरी
चुनावों को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार चरम पर है, वहीं निर्वाचन आयोग ने भी मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाएं लोकतंत्र के प्रति आयोग की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440